Haridwar: 36 घंटे में हत्याकांड का खुलासा: बहादरपुर जट हत्याकांड में मुख्य आरोपी सहित 6 गिरफ्तार, विधायक कैंप पर फायरिंग का भी पर्दाफाश, पुलिस ने बरामद किए अवैध तमंचे..

जनघोष:-
हरिद्वार:
पुलिस ने बहादरपुर जट हत्याकांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी जतिन चौधरी का आपराधिक इतिहास बेहद गंभीर है।

गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी जतिन चौधरी वही अपराधी है, जिसने पिछले दिनों विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर फायरिंग की थी। इस मामले में पहले पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन अब जतिन की गिरफ्तारी के बाद इस घटना का भी खुलासा हो गया है। जतिन चौधरी के खिलाफ हत्या, लूट, दंगे और शस्त्र अधिनियम के तहत 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

कैसे हुआ हत्याकांड..? मामूली रंजिश ने ले लिया खूनी संघर्ष का रूप…..
थाना पथरी क्षेत्र के बहादरपुर जट निवासी बाबूराम उर्फ अरुण ने थाना पथरी में शिकायत दर्ज कराई थी कि हर्ष चौधरी और उसके साथियों ने उनके भाई राजन के साथ गाली-गलौच करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और फिर उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल खुद मौके पर पहुंचे और अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए।

बीते दिन भीम आर्मी ने मृतक का शव तिराहे पर रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी, गाँव मे तनाव को देखते हुए आलाधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर मोर्चा संभाला था। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसपर सीओ लक्सर नताशा सिंह और थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की 10 टीमें गठित कर अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई। टीमों ने लगातार 36 घंटे तक ऑपरेशन चलाया और मुख्य आरोपी सहित 6 अपराधियों को दबोच लिया।

मुख्य आरोपी निकला कुख्यात अपराधी, विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर भी की थी फायरिंग…..
गिरफ्तार मुख्य आरोपी जतिन चौधरी का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि जतिन वही अपराधी है, जिसने कुछ समय पहले खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर भी फायरिंग की थी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन अब उसकी गिरफ्तारी के बाद यह राज भी खुल गया।

गिरफ्तार आरोपियों की सूची…
1:- जतिन चौधरी पुत्र बबीत चौधरी (ग्राम बहादरपुर जट, थाना पथरी, हरिद्वार)
2:- हर्ष मेहता पुत्र मनोज कुमार (बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, भूतनाथ रोड, कंकड़बाग, पटना, बिहार)
3:- आर्यन तोमर पुत्र ओमपाल (ग्राम कंकरखेड़ा, मेरठ, उत्तर प्रदेश)
4:- हर्ष चौधरी पुत्र बबीत चौधरी (ग्राम बहादरपुर जट, थाना पथरी, हरिद्वार)
5:- हर्षित राठी पुत्र मोनू (ग्राम करहेड़ा, थाना भोपा, मुजफ्फरनगर)
6:- बबीत चौधरी पुत्र नत्थू सिंह (ग्राम बहादरपुर जट, थाना पथरी, हरिद्वार।

पुलिस की सख्त चेतावनी: अपराधी बचेंगे नहीं…!
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा, “गुंडा तत्व साफ जान लें कि जो भी अपराध करेगा या अपराधियों का साथ देगा, वह जेल जाएगा। हरिद्वार पुलिस किसी भी अपराधी को बख्शने वाली नहीं है।

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी
1- सीओ लक्सर नताशा सिंह
2- रविंद्र कुमार थानाध्यक्ष पथरी
3- उ.नि.विपिन कुमार
4- उ.नि.रोहित कुमार
5- उ.नि.अजय कुमार
6- हे.कां विरेन्द्र पंवार
7- कां जितेंद्र पुंडीर
8- कां नवीन कुमार
9- कां रविदत्त भट्ट
10- कां दिपक चौधरी
11- कां मुकेश चौहान
12- कां सुखविंदर सिंह
13- कां नारायण राणा

सम्बंधित खबरें