शहर देहात सब जगह पिट रहे कांग्रेस के विरेंद्र, त्रिवेंद्र ने 65 हजार की बढ़त ली

K.D.

कांग्रेस के विरेंद्र रावत भाजपा की शुरुआती बढ़त को उतारने में नाकाम साबित हो रहे हैं। भाजपा के त्रिवेंद्र सिंह रावत को अब तक तीन लाख 45 हजार वोट मिल चुके हैं। जबकि कांग्रेस के विरेंद्र रावत को दो लाख 80 हजार वोट ही मिले हैं। वहीं त्रिवेंद्र रावत की बढत 65 हजार की हो गई है। जबकि निर्देलीय उमेश कुमार 48 हजार और जमील अहमद 22 हजार पर सिमट गए हैं। अभी वोटिंग जारी है। काउंटिंग अब अंतिम दौर में हैं।

सम्बंधित खबरें