
K.D.
छात्र को पढ़ाई के लिए अमेरिका भेजने के नाम पर दस लाख की रकम ठग लेने के आरोपी केा बहादराबाद पुलिस ने नोएडा गौतमबुद्धनगर से दबोच लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
एसओ नरेश राठौड़ ने जानकारी दी कि एक अप्रैल को छात्र शाहजेब अली पुत्र शहनवाज निवासी गांव अलीपुर ने मुकदमा दर्जकराया था कि विशाल वर्मा, अंकुर, विपुल कारणीक ने उसे अमेरिका में पढ़ाई के लिए भेजने का झांसा दिया था।
जिसके बाद उससे करीब दस लाख की रकम ठग ली गई थी। बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास तेज कर दिए गए थे, जिसके बाद एसआई प्रदीप राठौर की अगुवाई में पुलिस टीम ने आरोपी विशाल वर्मा पुत्र हरिश चंद्र वर्मा को बुधवार देर रात उसके बी-32, सेक्टर 53, थाना सेक्टर 58 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्ध नगर यूपी स्थित घर से दबोच लिया। बताया कि फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।