हरिद्वार—उधमसिंह नगर पुलिस के नाम रहा बुधवार, संगीन घटनाओं में शामिल आरोपी दबोचे, पुलिस कप्तानों ने थपथपाई अधीनस्थों की पीठ, जाने कौन अपराधी चढ़े हत्थे..48 घंटे में चोरी का खुलासा कर दिखाया करिश्मा, शत प्रतिशत रिकवरी..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
गांव सराय में एक घर में हुई चोरी का 48 घंटे में पटाक्षेप करते हुए स्थानीय पुलिस ने नशेड़ी ई रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने जानकारी दी कि ग्रामीण अकरम निवासी गांव सराय के घर का ताला तोड़कर अलमारी से सोने चांदी के जेवरात और 3.50 लाख की नगदी उड़ा ली गई थी।

बताया कि घटना के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने मंगलवार को बिलाल पुत्र याकूब निवासी मोहल्ला पांवधोई को रेगुलेटर पुल से आगे बहादराबाद मार्ग पर दबोच लिया। आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली। बकौल कोतवाल कि आरोपी पेशे से ई रिक्शा चालक है। घटना के दिन गांव में एक शादी समारोह में सवारी छोड़ने गया था। वापस लौटते समय उसने घर में ताला लगा होना देखकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

बताया कि आरोपी के कब्जे से 3.29 लाख नगद, हाथ की घड़ी, तीन गले के हार, गला बंद, मांग टीका, बुंदे, हाथ के दस्तान, झूमर, झुमके, टॉप्स, अंगूठी, पेडल,पॉजेब, बिछुवे, पौछे बरामद हुए। पुलिस टीम में एएसआई प्रताप दत्त शर्मा, कांस्टेबल रोहित कमार, मनोज डोभाल शामिल रहे।

इनोवा ले उड़ा था, दो साल बाद धरा…….
हरिद्वार: धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे पांच हजार के इनामी अपराधी को कनखल पुलिस ने धर दबोचा। प्रभारी निरीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने जानकारी दी कि कुलदीप सिहं पुत्र बिक्रम सिहं निवासी शिवपुरा मौहल्ला ने वर्ष 2023 में मुकदमा दर्ज कराया था कि सानू कुमार पुत्र संजय कुमार उसकी इनोवा कार को दिल्ली छोड़ने गया था लेकिन कार लेकर फरार हो गया था।

बताया कि आरोपी पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीम ने आरोपी सानू कुमार पुत्र संजय कुमार निवासी जैतपुर नई दिल्ली को बैरागी कैंप क्षेत्र से दबोच लिया। पुलिस टीम में एसएसआई रमेश कुमार सैनी, कांस्टेबल दीपक कुमार, सतेन्द्र रावत, वसीम सीआईयू शामिल रहे।

होटल में बंधक बनाकर लूटा था, खोज लाई उधमसिंह नगर पुलिस…..
उधमसिंह नगर के पुलभट्टा पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को दबेाच लिया जबकि अन्य आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास जारी है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जानकारी दी कि मंगलवार को फैसल रियाज पुत्र मोएनसीम निवासी 3/1 लक्ष्मीनारायण रोड साहूकारा थाना किला जिला बरेली ने मुकदमा दर्ज कराया था कि पत्रकार शाहबाज बेग निवासी मलुकपुर बाजदारान किला जिला बरेली, तस्लीम पुत्र मुज्जमिल खां निवासी गोबिन्दपुर सीवीगंज जिला बरेली, शाहिद अली पुत्र ताहिर अली निवासी रैहपुरा जिला बरेली और बच्चन सैफी ने उसे ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर नीलकंठ होटल में बुलाया था।

आरोप था कि उसे बंधक बनाकर असलहे की नोंक पर हजारों की रकम समेत दस्तावेज लूट लिए थे। बताया कि आरोपी बच्चन सैफी पुत्र अलीमुद्दीन निवासी सनुवा थाना सीबीगंज जिला बरेली यूपी को दबोच लिया, जिसके कब्जे से लूटी गई रकम बरामद हुई। बताया कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस टीम में एसओ प्रदीप मिश्रा, एसआई धीरज वर्मा, एसआई पंकज कुमार और कांस्टेबल महेंद्र सिंह शामिल रहे।

सम्बंधित खबरें