“हरिद्वार: “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत हरिद्वार पुलिस की दोहरी कार्रवाई, नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ शिकंजा — स्मैक, इंजेक्शन और गांजा की बड़ी खेप बरामद..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ हरिद्वार पुलिस का सख्त अभियान लगातार जारी है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में जिलेभर में चल रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के अंतर्गत पुलिस को एक के बाद एक बड़ी सफलताएं मिल रही हैं।

शुक्रवार को पुलिस ने अलग-अलग थानों की दो टीमों द्वारा की गई कार्रवाई में स्मैक, नशीले इंजेक्शन और 15 किलो गांजा बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।

पहली कार्रवाई थाना बहादराबाद पुलिस ने की। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अलीपुर रोड पर चेकिंग के दौरान स्मैक और नशीले इंजेक्शन की तस्करी करने वाले आरोपी को धर दबोचा। आरोपी की पहचान संजीत पुत्र रधुवीर निवासी ग्राम धनपुरा थाना पथरी, हरिद्वार के रूप में हुई।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 104 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 100 नशीले इंजेक्शन (RESTIGESIC – BUPRENORPHINE 200MG/GM) बरामद किए। आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल प्रेंशन प्रो भी जब्त की गई। पूछताछ में आरोपी ने कई अन्य ड्रग्स सप्लायरों के नाम बताए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिशें दे रही है। पुलिस रिकॉर्ड में यह आरोपी पहले भी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है।

बहादराबाद पुलिस टीम….
अंकुर शर्मा — थानाध्यक्ष
एसएसआई नितिन बिष्ट
अमित नौटियाल — चौकी प्रभारी कस्बा
कांस्टेबल निपुल यादव
कांस्टेबल वीरेन्द्र चौहान

वहीं, दूसरी बड़ी कार्रवाई कोतवाली नगर पुलिस ने अंजाम दी। कोतवाल रितेश शाह के नेतृत्व में टीम ने भीमगोडा बैरियर के पास चेकिंग के दौरान एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार (पीले नंबर प्लेट सहित) से 15 किलो अवैध गांजा बरामद किया। पुलिस ने मौके से दो तस्करों — विरेंद्र कुमार उर्फ सोनू निवासी माजरा बस्ती, चंडीघाट, थाना श्यामपुर और अर्जुन बुक्सा निवासी जगजीतपुर, थाना कनखल को गिरफ्तार किया। बरामद गांजा की कीमत लगभग चार लाख रुपये आंकी गई है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे गांजा की खेप लेकर शहर के किसी ग्राहक तक पहुंचाने की फिराक में थे।

कोतवाली नगर पुलिस टीम….
रितेश शाह — प्रभारी निरीक्षक
उपनिरीक्षक संजीत कंडारी
उपनिरीक्षक ऋषिकांत पटवाल
कांस्टेबल रमेश चौहान
कांस्टेबल हेमंत पुरोहित
हरिद्वार पुलिस की इन दोनों कार्रवाइयों ने नशे के कारोबारियों की कमर तोड़ दी है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने कहा कि जिले में नशे का धंधा करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। अभियान आगे भी और तेज़ी से जारी रहेगा, ताकि देवभूमि हरिद्वार को पूरी तरह नशामुक्त बनाया जा सके।

Ad

सम्बंधित खबरें