
K.D.
उलटा चोर कोतवाल को डॉटे, यह कहावत शिवालिक नगर के एक होटल कारोबारी पर पूरी तरह से सटीक बैठ रही है। एक शॉपिंग मार्ट में खरीददारी कर रहे एक एक होटल कारोबारी ने एक युवक को कई थप्पड़ जड़ दिए, फिर हाथ में चाकू लेकर उन्हें ललकारता रहा। उलटा अपनी पत्नी से छेड़छाड़ का आरोप तक युवकों पर जड़ दिया, जबकि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज हकीकत बयां कर रही है।
दरअसल सोमवार की शाम स्थानीय होटल कारोबारी जितेंद्र चौधरी अपनी पत्नी के साथ एक शॉपिंग मार्ट में खरीददारी कर रहे थे। वहां मौजूद दो युवक भी खरीददारी करने में जुटे थे, इसी दौरान होटल कारोबारी ने एक युवक पर पत्नी से छेड़छाड़ का आरोप जड़ते हुए उसे एक थप्पड़ जड़ डाला।
युवक कुछ समझ पाता, तब तक होटल कारोबारी ने उसे एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
उसके बाद युवक ने अपने समर्थकों को मौके पर बुला लिया, तब होटल कारोबारी ने अपने हाथ में चाकू ले लिया। फिर चाकू लहराते हुए वह उन्हें ललकारता रहा लेकिन युवकों की हिम्मत नहीं हुई कि होटल कारोबारी से भिड़ पाए।
उस वक्त होटल कारोबारी पत्नी संग चले गए, जिसके बाद मंगलवार को होटल कारोबारी के पक्ष में स्थानीय व्यापारी उतर आए। उन्होंने आरोप जड़ा कि होटल कारोबारी के साथ मारपीट करने वाले युवकों की गिरफ्तारी की जाए, अन्यथा बाजार बंद कर प्रदर्शन किया जाएगा। इधर, जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तब हकीकत निकलकर आई।
हालांकि दबाव में स्थानीय पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है लेकिन उस मुकदमे में फानइल रिपोर्ट लगाई जाएगी, क्योंकि सीसीटीवी फुटेज सामने है। पुलिस सूत्रों की माने तो युवक की तरफ से इस संबंध में मारपीट का केस दर्ज हो सकता है।