‘थानेदार ने महिला सिपाही से ही ले ली एक लाख की रिश्वत’ क्या है हकीकत, मुकदमा दर्ज

K.D.

बेटे के रेप के बाद युवती का कत्ल देने के मामले में फंसने के नाम पर एक महिला होमगार्ड से एक लाख की रकम ठग ली गई। हकीकत सामने आने पर महिला होमगार्ड ने साइबर ठग के खिलाफ थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्र के विष्णु गार्डन में महिला होमगार्ड अनिता वर्मा रहती है। उनका बेटा शहर से बाहर रहता है। आरोप है कि उसे व्हाटसप कॉल आई। कॉल कर रहे शख्स ने बताया कि उसके बेटे ने रेप के बाद एक युवती की हत्या कर दी है।

कॉल पर इंस्पेक्टर की डीपी लगी है, उससे कहा गया कि बेटे की कोई गलती नहीं है। उसका बेटा इस मामले से निकल सकता है।
आरोप है कि उस पर दबाव बनाकर बेटे को छोड़ देने के नाम पर एक लाख की रकम ऑन लाइन ले ली गई। कुछ देर बाद उसने जब अपने बेटे से बातचीत की तब उसने खुद को ठीक होने की जानकारी दी। मामला सामने आने पर उसने कनखल थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात आरोपी मोबाइल फोन नंबर धारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

सम्बंधित खबरें