“हरिद्वार का पिल्ला गैंग दून में नहीं फैला पाया पंख, दून पुलिस की सख्ती से हुए पस्त, दो दबोचे, फ्लैट से मिले दो देसी तमंचे, छह जिंदा कारतूस, मातावाला बाग फायरिंग में थे फरार, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
देहरादून:
दून पुलिस कप्तान अजय सिंह की सख्ती और लगातार चल रही चेकिंग अभियान का असर अब नजर आने लगा है। पटेलनगर पुलिस ने पिल्ला गैंग से जुड़े दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। दोनों आरोपी मातावाला बाग में हुई फायरिंग की सनसनीखेज वारदात के बाद से फरार चल रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों के फ्लैट से दो अवैध देसी तमंचे और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

एसएसपी देहरादून के निर्देश पर शहरभर में संदिग्धों की धर-पकड़ और अवैध हथियार रखने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी अभियान के तहत 5 दिसंबर को पटेलनगर थाना पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान इनके ठिकाने से 12 बोर और 315 बोर के दो देसी तमंचे तथा छह जिंदा राउंड बरामद हुए। दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में दोनों ने खुद को पिल्ला गैंग का सक्रिय सदस्य बताया। जांच में पुष्टि हुई कि दोनों आरोपी मातावाला बाग फायरिंग मामले में नामजद हैं। इस संबंध में कोतवाली नगर में उनके खिलाफ मु.अ.सं. 337/25 धारा 307, 325, 351(3), 61(2), 109, 30 बीएनएस व 25/3 आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत है। आरोपी घटना के बाद से लगातार पुलिस की पकड़ से बचते घूम रहे थे।

पटेलनगर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मु.अ.सं. 673/25 धारा 25/3 आर्म्स एक्ट में नया मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय पेश किया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है।

गिरफ्तार आरोपी….
– उधम सिंह सैनी (19 वर्ष) निवासी कनखल, हरिद्वार
– भानू गोयल (22 वर्ष) निवासी गंगनहर, रुड़की, हरिद्वार
दोनों पर देहरादून और हरिद्वार के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। भानू गोयल पर क्लेमेंटाउन थाना क्षेत्र में मारपीट, धमकी और घर में घुसकर हमला करने जैसे मामलों में छह मुकदमे दर्ज हैं। वहीं उधम सिंह पर कनखल सहित अन्य थानों में चार मामलों की पुष्टि हुई है। दून पुलिस का कहना है कि पिल्ला गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश भी तेज कर दी गई है। शहर में असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Ad

सम्बंधित खबरें