नेपाल से की जा रही चरस तस्करी का भंड़ाफोड़, चंपावत पुलिस को मिली बड़ी सफलता,

25 किलो से अधिक चरस बरामद, दो तस्कर दबोचे

25 किलो से अधिक चरस बरामद, दो तस्कर दबोचे
कार में खास केबिन बनाकर की जा रही थी तस्करी, सीएम के अभियान पर खरी उतरी चंपावत पुलिस

राज्य ब्यूरो
सीएम पुष्कर सिंह धामी के अभियान पर खरी उतरी चंपावत पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर लग्जरी कार से लाई जा रही पचास लाख से अधिक की करीब साढ़े पच्चीस किलो से अधिक चरस बरामद करते हुए दो तसकरों को दबोचा है। कार में एक खास तरह की जगह बनाकर चरस की तस्करी की जा रही थी। एसपी चंपावत अजय गणपति कुंभार ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।

ऐसे मिले कामयाबी
सीओ टनकपुर शिवराज सिंह राणा की अगुवाई में टीम को कामयाबी मिली। दरअसल टीम ने सूचना मिलने पर जाल बिछाकर रामार्ग पर एक कार रोक ली। उसके अंदर से चरस की गंध आने पर पुलिस ने जब कार को खंगाला तब एक विशेष केबिन से चरस की खेप बरामद हुई। पुलिस टीम ने आरोपी विशाल गुप्ता उर्फ रानू पुत्र नरेश गुप्ता निवासी नियर बिजली घर ग्राम बिनावर थाना बिनावर जिला बदायूं यूपी ओर विरेश कुमार गुप्ता पुत्र श्याम चन्द्र गुप्ता निवासी ग्राम पापड़ हमजा पुर थाना दातागंज जिला बदायूं यूपी को दबोच लिया। सामने आया कि बरेली में विशेष केबिन बनाया गया था।

नेपाल से लाई गई थी खेप
चरस की खेप नेपाल से लाने की बात सामने आई है। आरोपियों ने कबूला कि उनका नेटवर्क नेपाल तक फैला है। नेपाल में बैठे अपने लिंक से चरस की खेप ली थी, उसके बाद चरस को बदायूं ले जाकर बाजार में उतार देने की प्लानिंग की गई थी। पिछले कई सालों में यह अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी बताई जा रही है। एसएसपी अजय गणपति कुंभार की माने तो जरायम पेशेवर उनके टॉरगेट पर है। इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाइ्र होना तय है।

सम्बंधित खबरें