“जमीनी रंजिश में विरोधी को फंसाने के लिए “खुद की सुपारी खुद ने दी!” — पूर्व जिला पंचायत सदस्य की फिल्मी साजिश का पुलिस ने किया भंडाफोड़, पिस्टल समेत गिरफ्तार, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
जमीनी विवाद में बढ़त पाने के लिए एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने ऐसी फिल्मी पटकथा लिख डाली, जिसमें वह खुद अपनी ही हत्या की सुपारी देने वाला बन बैठा। मगर बहादराबाद पुलिस की सूझबूझ और जांच कौशल के आगे उसकी यह पूरी कहानी ध्वस्त हो गई। पुलिस ने आरोपी को उसकी लाइसेंसी पिस्टल समेत गिरफ्तार कर साजिश का पर्दाफाश कर दिया।

दरअसल, ग्राम घोड़ेवाला निवासी जाकिर पुत्र ताहिर (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) ने 12 अक्तूबर को थाना बहादराबाद में तहरीर दी थी कि उसके विरोधी जावेद पुत्र याकूब ने उसकी हत्या के लिए तीस लाख रुपये की सुपारी दी है। पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की तो सामने आया कि यह पूरा खेल खुद जाकिर ने रचा था।

थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के नेतृत्व में बनी टीम ने जब संदिग्ध युवकों से पूछताछ की, तो कहानी की परतें खुलती चली गईं। जाकिर ने अपने कुछ परिचितों — आजम, उस्मान और सोहेल — को पचास हजार रुपये देने का लालच देकर अपनी ही कार पर फायरिंग कराने की योजना बनाई थी, ताकि वह विरोधियों को झूठे मुकदमे में फंसा सके।

लेकिन पुलिस की गहरी पूछताछ में सभी आरोपी एक-दूसरे पर बोल पड़े और साजिश का पूरा भेद खुल गया। पुलिस ने छह आरोपियों को हिरासत में लिया और जाकिर की लाइसेंसी पिस्टल, जिसका नवीनीकरण खत्म हो चुका था, उसके भतीजे खालिक के पास से बरामद की।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने मामले का खुलासा करने वाली टीम की सराहना करते हुए कहा कि किसी निर्दोष को फंसाने की साजिश खुद अपराध है, और सच हमेशा सामने आता है।
हिरासत में आरोपी…
जाकिर पुत्र ताहिर, खालिक पुत्र सुलेमान, उस्मान पुत्र लियाकत, सोहेल पुत्र हसरत, आजम पुत्र इलियास, शाजिद पुत्र सुलेमान।
मामला: धारा 21/30 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज।
पिस्टल का लाइसेंस निरस्तीकरण रिपोर्ट संबंधित प्राधिकारी को भेजी जा रही है।

Ad

सम्बंधित खबरें