
K.D.
हरिद्वार जनपद की एक युवा महिला अधिकारी के साथ मारपीट और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है वही आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि एक युवक पर उसके आवास में घुसकर मारपीट कर फोन झपट ले जाने का आरोप लगाते हुए थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ब्लॉक में तैनात अधिकारी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि गुरुवार की रात रोहित कुमार निवासी गांव डालुपूरी लालढांग उसके आवास में जबरन घुस आया। आरोप है कि उसने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसका मोबाइल फोन भी झपट लिया। उसके बाद आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
आरोप हैकि पूर्व में भी उसने उसके खिलाप चौकी बहादराबाद में शिकायत की थी लेकिन सुलह होने पर शिकायत वापस ले ली थी। उसके बावजूद भी आरोपी उसका पीछा करते हुए ब्लैकमेल कर रहा है। एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि महिला अधिकारी की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।