
K.D.
देहरादून पुलिस ने हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए नोएडा के कॉल गर्ल माफिया सहित तीन लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। जबकि चार लडकियों को भी आजाद कराया गया है। जिन्हें नौकरी का झांसा देकर देहरादून लाया गया था और बाद में उनसे जबरन जिस्मफरोशी कराई जा रही थी। सेक्स रैकेट चलाने के लिए देहरादून कॉल गर्ल नाम से वेबसाइट भी बनाई गई थी और नेहरु कॉलोनी के होटल में ये धंधा किया जा रहा था।
कहां की है लड़कियां
छापे के दौरान पता चला कि सेक्स रैकेट माफिया संजू शाही अपने साथी शोएब के साथ मिलकर सेक्स रैकेट चला रहा है। संजू शाही दिल्ली और नोएडा में भी सेक्स रैकेट चलाने के जुर्म में जेल जा चुका है। संजू शाही ही साउथ दिल्ली, इलाहाबाद, पलवल हरियाणा और त्रिपुरा की लडकियों को नौकरी के नाम पर देहरादून लाया था और बाद में उन्हें कॉल गर्ल बना दिया था।
व्हटसएप और वेबसाइट के माध्यम से होती थी डील
पुलिस ने बताया कि ग्राहकों को लाने के लिए संहू शाही ने देहरादून कॉल गर्ल के नाम से एक वेबसाइट भी बनाई थी। जिसमें अपना नंबर दिया था। लडकियों के फोटो व्हटसएप पर भेजे जाते थे और ग्राहकों का एक व्हट्सएप ग्रुप बना था जिसमें लडकियों के फोटो भेजे जाते थे और बाद में लडकियों को पसंद के आधार पर भेजा जाता था। पुलिस ने आकाश गुप्ता और मौ. अजकान को भी गिरफ्तार किया है। जबकि होटल मालिक दीपक व शोएब की तलाश की जा रही है।