पकड़ लिया, पकड़ लिया बस पकड़ लिया.. फिल्मी स्टाइल में हुआ था फुर्र, ऐसे ही आया गिरफ्त में, गंगनहर पुलिस ने ली राहत की सांस, कप्तान साहब का पारा भी आया नीचे..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
दवा कारोबारी से हुई लूट की वारदात में शामिल रहे आरोपी अंशुल के रुड़की के सरकारी अस्पताल से पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के चंद घंटे बाद उसे दबोच लिया गया।

आरोपी की फरारी की पटकथा जैसे फिल्मी थी ऐसे ही उसके गिरफ्त में आने की कहानी भी चौका देने वालीं है। फिलवक्त गंगनहर पुलिस की जान में जान आई है।

एसएसपी साहब का गुस्सा भी ठंडा हुआ है। देर रात भगवानपुर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने नन्हेड़ा में दवा कारोबारी से हुई लूट में शामिल रहे आरोपी अंशुल पुत्र प्रवीण निवासी हरचन्दपुर थाना मंगलौर को गिरफ्तार कर लिया था।

पैर में गोली लगने के चलते आरोपी को रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार की सुबह आरोपी लघु शंका के लिए शौचालय में गया था ,जहां से खिड़की से कूद कर फरार होने में कामयाब रहा।

काफी देर तक भी जब वह बाहर निकाल कर नहीं आया तब सुरक्षा में तैनात कांस्टेबलों को घटनाक्रम की जानकारी हुई। आरोपी के पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस के होश फाख्ता हो गए थे। आला अफसर रुड़की के सरकारी अस्पताल पहुंचे थे।

एसएसपी के निर्देश पर आसपास के क्षेत्र में चेकिंग शुरू कर दी गई थी। चंद घंटे बाद गंगनहर पुलिस ने उसे पनियाला रोड से उस वक्त दबोच लिया ,जब वह पैदल पैदल फरार होने की फिराक में था। आरोपी के गिरफ्त में आने पर गंगनहर पुलिस की जान में जान आई।इधर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने भी गंगनर पुलिस की कार्यशैली को सराहा है।

सम्बंधित खबरें