“पूर्व कैबिनेट मंत्री के पड़ोस में हरियाणा के होटल कारोबारी की गुंडई, व्यापारी पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला, कप्तान साहब कब होगी कार्रवाई..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
मध्य हरिद्वार में पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के पड़ोस में एक व्यापारी पर हरियाणा के होटल कारोबारी ने दिनदहाड़े जानलेवा हमला कर दिया। जिससे सनसनी फैल गई हमले में व्यापारी के साथ ही उनका नाबालिग बेटा भी घायल हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गयी है। इस हमले से कारोबारी का पूरा परिवार दहशत में है। वहीं, घटना से कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं कि हरियाणा के टोटल कारोबारी हरिद्वार में आकर पूर्व कैबिनेट मंत्री के पड़ोस में आकर सरेआम गुंडागर्दी करेगा तो फिर आम नागरिक की सुरक्षा कैसे होगी। फिलहाल पुलिस में मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि आरोपी होटल कारोबारी पर कार्रवाई होती है या धर्मनगरी को अपराध भूमि बनने दिया जाएगा।

घटना गुरुवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे की है। खन्ना नगर निवासी आशीष कुमार गुप्ता अपने घर से कुछ दूरी पर कार में सवार होने जा रहे थे। तभी दो युवक वहां पहुंचे और अचानक लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। व्यापारी पर हुए इस हमले में उनका नाबालिग बेटा भी घायल हो गया, जिसने पिता को बचाने की कोशिश की थी। स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर दोनों को छुड़ाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। फुटेज में पूरी घटना स्पष्ट दिखाई दे रही है। घायल व्यापारी आशीष गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि इस हमले के पीछे सुमित सचदेवा निवासी अंतरिक्ष सिटी सिडकुल (हरियाणा) का हाथ है। उन्होंने बताया कि सुमित सचदेव की फैक्ट्री में उन्होंने निर्माण कार्य कराया था, लेकिन भुगतान को लेकर विवाद चल रहा था। पैसे मांगने पर आरोपी उन्हें धमका रहा था। गुप्ता ने कहा कि “मुझे और मेरे परिवार को पिछले कई दिनों से डराया-धमकाया जा रहा था। आज खुलेआम हमला कर जान से मारने की कोशिश की गई।” आशीष गुप्ता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अपनी तथा परिवार की सुरक्षा की मांग की है।
घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में भी गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि जब धर्मनगरी के बीचोंबीच, वह भी पूर्व मंत्री के घर के पास ऐसी गुंडागर्दी हो सकती है, तो आम नागरिक की सुरक्षा की क्या गारंटी है। कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। स्थानीय लोगों ने पुलिस कप्तान से मांग की है कि शहर में बढ़ रही आपराधिक वारदातों पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि धर्मनगरी की शांति और आस्था की पहचान कायम रह सके।

Ad

सम्बंधित खबरें