रिकवरी एजेंटों की गुंडई, दिल्ली पुलिस को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, देखें वीडियो

K.D.

शहर में खुलेआम रोजाना मनमानी कर रहे वाहन रिकवरी एजेंटों ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस की टीम को निशाना बनाते हुए दौड़ा दौड़ा कर पीटा। दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल के सरकारी पिस्टल लहराने पर रिकवरी एजेंटों ने अपने कदम पीछे खींचे, वरना वे दिल्ली पुलिस को पीट पीट कर अधमरा ही कर देते। दिल्ली पुलिस की शिकायत पर हरकत में आई ज्वालापुर पुलिस ने रिकवरी एजेंटों के खिलाफ केस रजिस्टर्ड कर लिया है। बड़ा सवाल यह है कि आखिर किसकी शह पर रिकवरी एजेंट खुलेआम गुंडई कर रहे हैं।

 

पूरा मामला कुछ यूं है। दिल्ली के रोहिणी जिले की एंटी स्नेचिंग टीम मंगलवार को यहां अपराधियों की तलाश में आई थी। कार सवार टीम में शामिल एसआई राजीव कुमार, एएसआई मनोज, हेड कांस्टेबल राजेंद्र, कांस्टेबल नवीन, शैलेश वापस लौट रहे थे, तब ज्वालापुर क्षेत्र में राजमार्ग पर बने झिलमिल ढाबे के पास पहुंचे तभी उनकी कार को एक कार ने ओवरटेक कर फिल्मी स्टाइल में रोक लिया। आरोप है कि कार सवार चार युवक उनकी कार की चाभी निकालने लग गए। उन्होंने बातचीत करनी चाही तो खुद को रिकवरी एजेंट बताते हुए कार की ईएमआई जमा न कराने को हवाला देते हुए कार कब्जे में लेने की बात कही। दिल्ली पुलिस की टीम ने अपना परिचय देते हुए जब उनसे आईडी कार्ड दिखाने की बात कही तब युवकों ने धक्का मुक्की शुरू कर दी।

अपने दस बारह साथियों को मौके पर बुलाकर उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हेड कांस्टेबल राजेंद्र ने जब सरकारी पिस्टल निकालकर अपनी जान बचानी चाही तब रिकवरी एजेंट गाली गलौज करने लगे। यही नहीं पुलिस को सूचना देने पर सभी हमलावर मौके से भाग खड़े हुए। दिल्ली पुलिस की टीम ने कोतवाली ज्वालापुर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम से स्थानीय पुलिस को अवगत कराया। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि हमलावर तीन कार में सवार थे और दोपहिया वाहन पर सवार होकर पहुंचे थे।
सभी को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। बताया कि एएसआई मनोज कुमार की तरफ से इस संबंध में शिकायत दर्ज कर ली गई है।

सम्बंधित खबरें