
एक्सक्लूसिव वीडियो
हरिद्वार, ब्यूरो
ऊधम सिंह नगर के नानकमत्ता गुरुद्वारा के डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की सुबह दो बाइक सवार शूटरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। हाई प्रोफाइल हत्याकांड के पीछे अलग अलग वजह होने की चर्चा है। इस हत्याकांड को गुरुद्वारा कैंपस में घुसकर उस वक्त अंजाम दिया गया, जब डेरा प्रमुख कुर्सी पर बैठे हुए थे। डीजीपी अभिनव कुमार ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए हत्याकांड के खुलासे के लिए एसआईटी गठित कर दी है। एसटीएफ को भी जिममेदारी सौंपी गई है। हाई प्रोफाइल हत्याकांड के पीछे अंतरराष्ट्रीय वजह होने से बात से भी इनकान नहीं किया जा सकता है। ऊधमसिंह नगर में हुए इस हत्याकांड से पुलिस की कलह भी खुल गई है। हत्याकांड को चंद सैकेंडों में अंजाम देकर बाइक सवार शूटर फरार हो गए। दोनों शूटर सिख समुदाय से बताए जा रहे है।