“हरिद्वार में HRDA बड़ा एक्शन: अवैध कॉलोनियों पर चला ताबड़तोड़ बुल्डोज़र, 9 अवैध कॉलोनियाँ जमींदोज़, बुल्डोज़र एक्सन से मचा हड़कंप..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार–
रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) की नवनियुक्त उपाध्यक्ष एवं आईएएस अधिकारी सोनिका ने कार्यभार संभालते ही अवैध निर्माणों पर कड़ा शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने साफ संकेत दे दिया कि प्राधिकरण की प्राथमिकता क्षेत्र में बढ़ती अवैध प्लॉटिंग और अनियोजित निर्माण को पूरी तरह रोकना है।

इसी क्रम में मात्र दो दिनों में कुल नौ अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोज़र एक्शन चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया गया, जिससे अवैध निर्माणकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है।

शनिवार को प्राधिकरण की टीम ने उपाध्यक्ष सोनिका के निर्देश पर छह अवैध कॉलोनियों पर बड़ा ध्वस्तीकरण अभियान चलाया।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि हरिद्वार–रुड़की क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उपभोक्ताओं को भी चेतावनी दी कि वे ऐसी कॉलोनियों में निवेश न करें। प्राधिकरण सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में भी इसी तरह की लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

इन कॉलोनियों पर चली बड़ी कार्रवाई….
– राजा गार्डन के समीप: भानू प्रताप स्कूल मार्ग पर सूरज सैनी द्वारा विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी ध्वस्त।
– ग्राम इक्कड: रामा एनक्लेव से आगे सराय रोड पर मुअज्जम अली व अन्य द्वारा बनाई जा रही कॉलोनी पर बुल्डोज़र चला।

– ग्राम इक्कड (शमसान घाट के बगल): विकसित की जा रही एक और अनाधिकृत कॉलोनी को ढहाया गया।
– ग्राम खंजनपुर: शमीम द्वारा लगभग 15–16 बीघा क्षेत्र में विकसित अवैध निर्माण पर कार्रवाई।

– शेरपुर, तहसील रुड़की: शनि मंदिर के पीछे कमल किशोर द्वारा बनाई जा रही लगभग 9–10 बीघा की कॉलोनी ध्वस्त।
– श्यामपुर कांगड़ी, हरिद्वार: बृजमोहन राणा द्वारा विकसित अनधिकृत कॉलोनी पर भी बुल्डोज़र एक्शन।

आईएएस सोनिका का यह सख्त रुख अवैध प्लॉटिंग करने वालों के लिए सीधी चेतावनी माना जा रहा है। प्राधिकरण का कहना है कि मास्टर प्लान के खिलाफ किसी भी प्रकार के अवैध विकास को अब बख्शा नहीं जाएगा।

Ad

सम्बंधित खबरें