एचआरडीए के फर्जी नक्शों में खेल, रुड़की में हुआ बड़ा गड़बड़झाला, प्राधिकरण से बड़ी संख्या में फर्जी नक्शे पास का दावा

K.D.

फर्जी नक्शे पास कराने के मामले में हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर जांच कराने की मांग की गई है। आरोप है कि रुडकी आफिस में फर्जी तरीके से नक्शे पास कराए गए। इस संबंध में कईयों पर गाज गिरने की संभावना है।

सम्बंधित खबरें