
जनघोष-ब्यूरो
पिरान कलियर। दरगाह साबिर पाक में दर्शन को आई एक परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब उनकी 4 वर्षीय मासूम पोती साबरिन अचानक लापता हो गई।
लेकिन हरिद्वार पुलिस ने संवेदनशीलता और पेशेवर दक्षता का परिचय देते हुए महज 12 घंटे में बच्ची को सकुशल बरामद कर परिवार की मुस्कान वापस लौटा दी।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन और सतत मॉनिटरिंग में थाना पिरान कलियर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
एसएसपी ने पुलिस टीमों को सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सर्विलांस और जमीनी स्तर पर गहन पड़ताल करने के निर्देश दिए।

थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने दरगाह क्षेत्र से लेकर पूरे कलियर कस्बे तक के CCTV कैमरे खंगाले। टीमों ने दिन-रात पैदल गश्त, चौक-चौराहों की चेकिंग और स्थानीय लोगों से बातचीत कर बालिका की तलाश जारी रखी।
लगातार मेहनत और चौकस खोजबीन के बाद आखिरकार 12 घंटे की अथक कोशिश रंग लाई — पुलिस ने मासूम साबरिन को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया।

अपनी बेटी को सुरक्षित पाकर परिवार के आंसू खुशी में बदल गए। परिजनों ने हरिद्वार पुलिस, विशेषकर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार व उनकी टीम की संवेदनशीलता, प्रोफेशनलिज़्म और तत्परता की जमकर सराहना की।
पुलिस टीम….
1️⃣ थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार
2️⃣ एसएसआई बबलू चौहान
3️⃣ महिला उपनिरीक्षक विशाखा असवाल
4️⃣ हे0का0 जमशेद अली
5️⃣ हे0का0 रविन्द्र बालियान
6️⃣ हे0का0 सोनू कुमार
7️⃣ का0 भादूराम
8️⃣ का0 तेजपाल सिंह










