“नगर निगम की घनघोर लापरवाही, भगदड़ की पूरी संभावना, भीड़ हुई तो बड़ा हादसा होना तय, बड़ी सब्जी मंडी में भिड़ रहे आवारा पशु, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
कांवड़ मेले के दौरान बड़ी सब्जी मंडी में उस वक्त भगदड़ मचने से बाल बाल बच गई जब आवारा पशु आपस में भिड़ गए। व्यापारी वर्ग ने जैसे तैसे पशुओं को इधर-उधर खदेड़ दिया।

इन हालात में किसी बड़े हादसे के घटित होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। कावड़ मेला चरम पर है लेकिन नगर निगम ने आवारा पशुओं की धरपकड़ के लिए कोई भी अभियान नहीं चलाया, जिस वजह से आवारा पशु मुख्य बाजारों में घूम रहे हैं।


गुरुवार शाम बड़ी सब्जी मंडी में बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब आवारा पशु आपस में भिड़ने लग गए। स्थानीय व्यापारियों ने जैसे तैसे पशुओं को खदेड़ा लेकिन हालत अभी भी खराब ही है।

ऐसे में किसी बड़े हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। कावड़ यात्रा को लेकर कांवड़ियों का हुजूर उमड़ा हुआ है। ऐसे में अगर आवारा पशु आपस में भिड़ते है तो भगदड़ मचना तय है।

सम्बंधित खबरें