अवैध निर्माण: कहने को सील है कालोनी, पर धड़ाधड़ बन रहे अवैध मकान

K.D.
कनखल की लक्की विहार कालोनी जमालपुर कलां के निकट जून माह में एचआरडीए के द्वारा सील की गई कालोनी में धड़ाधड़ अवैध निर्माण हो रहा है।
चर्चा है कि एक रसूखदार संत के संरक्षण में एचआरडीए की कार्रवाई को धता बताकर प्रॉपर्टी डीलर वारे न्यारे कर रहे है। मजे की बात यह है कि सील होने के बाद इस कालोनी का दो से तीन दफा सौदा हो चुका है और एक प्रॉपर्टी डीलर अधिवक्ता इस पूरे खेल को खेल रहा है।
हैरानी की बात यह हैकि सील की गई कालोनी में आखिर अवैध निर्माण कैसे हो रहे है, यह अपने आप में बड़ा सवाल है। एचआरडीए की  कालोनी को सील कर देने की कार्रवाई का रत्ती भर खौफ भी प्रॉपर्टी डीलरों को नहीं है, यह धड़ाधड़ हो रहे अवैध निर्माण से पूरी तरह से साफ हो जाता है।

सम्बंधित खबरें