“कांवड़ मेले की आड़ में अवैध खनन, सीज क्रशर में छिपाया गया था उपखनिज, आधी रात छापेमारी..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
कांवड़ मेले की भीड़ और पुलिस प्रशासन की व्यस्तता के बीच खनन माफियाओं ने एक बार फिर दुस्साहस दिखाया। जिस स्टोन क्रशर को प्रशासन ने 10 जुलाई को सीज किया था, उसमें चोरी-छिपे उपखनिज जमा किया जा रहा था।

गुप्त सूचना पर हरकत में आए प्रशासन ने आधी रात को छापेमारी की। खनन विभाग की टीम ने मौके पर भारी मात्रा में अवैध खनिज सामग्री मिलने के बाद क्रशर के मुख्य गेट को दोबारा सील कर दिया और पथरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

घटना हरिद्वार तहसील के अंतर्गत ग्राम सहदेवपुर हरदेवपुर उर्फ रानीमाजरा स्थित श्री शिव शक्ति स्टोन क्रशर की है। विभागीय कार्रवाई में सामने आया कि सीलिंग के बावजूद क्रशर स्वामी ने अवैध तरीके से खनिज सामग्री एकत्र करनी जारी रखी थी।

जिलाधिकारी को जब इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्काल खनन विभाग को मौके पर जाकर निरीक्षण के निर्देश दिए। इसके बाद मंगलवार-बुधवार की रात करीब 2:15 बजे जिला खनन अधिकारी मौ. काजिम रजा के नेतृत्व में टीम ने मौके पर दबिश दी।

निरीक्षण के दौरान टीम को क्रशर परिसर में अवैध रूप से डंप किया गया खनिज मिला, जो कि नियमों का स्पष्ट उल्लंघन था। अधिकारियों ने तत्काल क्रशर परिसर को पुनः सील कर दिया।

प्रभारी खनन अधिकारी मौ. काजिम रजा ने तहरीर में अवैध खनन, सरकारी आदेश की अवहेलना और चोरी से खनिज भंडारण आदि आरोप लगाए। पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा कि क्रशर प्रकरण में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सम्बंधित खबरें