
K.D.
हरिद्वार में अवैध शराब के कारोबार को लेकर कई चौकाने वाली जानकरी सामने आ रही है। बड़े ही शातिराना तरीके से रोजाना शराब की खेप उतारी जा रही है। कई हाई प्रोफाइल चेहरे शामिल हैं। एक चर्चित जगह से चल रहा है सारा खेल। जानिये पूरे खेल को, एक बार फिर इस अवैध मलाईदार कारोबार को लेकर हो सकती हैं गैंगवार।
गौरतलब है कि हरिद्वार ड्राई एरिया है और यहां शराब पीना और बेचना गैरकानूनी है। शराब तस्कर इसी का फायदा उठाकर हरिद्वार में बडे पैमाने पर शराब तस्करी करती है। करोड़ों रुपए के इस खेल में सफेदपोश से लेकर जरायम से जुडे लोग भी सक्रिय हैं।
पूर्व में कई बार वर्चस्व को लेकर गैंगवार हो चुकी है। ऐसे में एक बार फिर हरिद्वार में शराब तस्करी को लेकर गैंगवार होने की प्रबल संभावना है।