कुख्यात नरेंद्र वाल्मीकि गैंग के शूटर पर कसा शिकंजा.. जाने वर्ष 2016 में हरिद्वार में किस भाजपा जिलाध्यक्ष की शूटर ने की थी गोलियों से भूनकर हत्या, पुलिस पार्टी पर भी किया था कातिलाना हमला, पुलिसकर्मी के सिर पर मारी थी रॉड..

जनघोष-ब्यूरो:-
हरिद्वार:
मंगलौर के बहुचर्चित भाजपा अनूसूचित मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजसिंह हत्याकांड में शामिल रहे शूटर साबिर, उसके गैंग के सदस्य पर रानीपुर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए गैंगस्टर ऐक्ट में कार्रवाई की है।

उन पर पिछले साल शिवालिक नगर के पास पुलिस पार्टी पर भी कातिलाना हमला करने का आरोप है। पिछले साल रानीपर पुलिस ने गश्त के दौरान एक दोपहिया वाहन सवार और एक ई-रिक्शा चालक को रोक लिया था। पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते, इससे पहले ही स्कूटर की डिग्गी से लोहे की रॉड निकालकर पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया था।

गंभीर रूप से पुलिसकर्मी के घायल होने पर हमलावर ई रिक्शा छोड़कर फरार हो गए थे। एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने 50-50 हजार के इनामी आरोपी साबिर निवासी मोहल्ला अहबाबनगर रानीपुर और अंशुल निवासी ग्राम भागूवाला चमरिया थाना मंडावली जनपद बिजनौर यूपी हाल निवासी बकरा मार्केट मोहल्ला कड़च्छ ज्वालापुर को दबोचा था।

सामने आया था कि वर्ष 2016 में मंगलौर के गांव तांशीपुर भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष राज सिंह की गोली मारकर हत्या कर देने के आरोप में शूटर साबिर को पुलिस ने दबोचा था। जेल में बंद रहने के दौरान ही उसने अपना गैंग तैयार कर लिया था और छूटने के बाद घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया।

बता दें कि गांव में हरिजन समाज के राजपाल व वाल्मीकि समाज के नरेश के बीच रंजिश चली आ रही थी। इसी बात को लेकर राजपाल के पुत्र भाजपा नेता राज सिहं ने नरेश वाल्मीकि और उसके पुत्र नरेंद्र वाल्मीकि की पिटाई कर दी थी। घटना के बाद नरेश व नरेंद्र ने गांव छोड़ दिया था।

उस वक्त हरिद्वार जेल में बंद रहे नरेंद्र वाल्मीकि ने ही रंजिश का बदला लेने के लिए जेल में बैठकर राजसिंह हत्याकांड का ताना बाना बुुना था। शूटर साबिर, फरमान ने नरेंद्र के भाइयों सचिन, सोनू व गुलफाम के साथ मिलकर राजसिंह हत्याकांड को अंजाम दिया था।

सम्बंधित खबरें