24 घंटे में नाबालिग का अपहरण और दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद..ज्वालापुर पुलिस की दोहरी सफलता: कैमरों की बैटरी चुराने वाले तीन शातिर चोर भी चढ़े हत्थे..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से नाबालिग किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया गया।

वहीं, दूसरी ओर हाईवे पर लगे CCTV कैमरों की बैटरी चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी की गई बैटरियों समेत वाहन बरामद कर लिया है।

अपहरण और दुष्कर्म का मामला: आरोपी नईम गिरफ्तार, पीड़िता परिजनों को सौंपी गई…
ज्वालापुर के सराय क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग लड़की को गांव का ही युवक नईम पुत्र जाकिर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

ज्वालापुर सीओ अविनाश वर्मा के निर्देशन में, कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने महिला उपनिरीक्षक ललिता चुफाल के साथ आरोपी के रिश्तेदारों और परिचितों से पूछताछ की। सुराग मिलने पर ग्राम सराय निवासी आरोपी नईम को गिरफ्तार कर लिया गया और पीड़िता को सकुशल परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि “पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराते हुए आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व धारा 376 आदि में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। ”पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक ललिता चुफाल, कांस्टेबल रोहित कुमार व कांस्टेबल मनोज डोभाल शामिल रहे।

सीसीटीवी कैमरों की बैटरी चोरी: सेक्टर-2 से तीन आरोपी गिरफ्तार, कार भी बरामद….
ज्वालापुर बाईपास पर पुलिस द्वारा लगाए गए CCTV कैमरों की बैटरियां चोरी होने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। मामले की शिकायत टेक्नीशियन राहुल कुमार द्वारा दर्ज कराई गई थी। रेल चौकी प्रभारी नवीन नेगी के नेतृत्व में चलाई गई अभियान में पुलिस ने सेक्टर-2 के पास से तीनों चोरों को चोरी की बैटरियों और एक i-10 कार के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

गिरफ्तार आरोपी…
1:- जोगराज कुमार पुत्र रघुवीर सिंह
2:- आकाश पुत्र राधेश्याम
3:- गणेश गोस्वामी उर्फ नंदू पुत्र शिव गिरी
(सभी निवासी ग्राम ब्रह्मपुर, रुड़की)

पुलिस टीम में शामिल सदस्य…
1:- कांस्टेबल महावीर
2:- कांस्टेबल अंकुर चौधरी
3:- कांस्टेबल अजय पंवार
4:- कांस्टेबल दीपक चौहान

सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा ने दोनों मामलों में टीम की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि, “ज्वालापुर पुलिस हर अपराध पर तत्परता से कार्रवाई कर रही है। महिला व बाल अपराधों को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है।

सम्बंधित खबरें