
जनघोष-ब्यूरो:-
हरिद्वार: पुलिस मुठभेड़ पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया का एक कथित हीरो असल में नशा तस्करों का सरदार निकला। दरअसल, सिडकुल पुलिस ने गुरुवार को 10 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को पकड़ा। उसका मुंह खुलवाया गया तो अक्सर सोशल मीडिया पर क्रांतिकारी समाजसेवी बनने वाले इशांत तेजियान का नाम सामने आया।
खोजबीन के दौरान थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी के नेतृत्व में एक टीम ने आखिरकार इशांत को सियाज कार में 21 किलो गांजा तस्करी करते दबोच लिया। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने पुलिस टीम को शाबाशी दी है।

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि गुरुवार को सिडकुल थाने के एक पुलिस टीम ने आरोपी सौरभ पुत्र देवेंद्र निवासी राजा मेडिकल स्टोर के पास रामधाम कालोनी रानीपुर को 10 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पुलिस ने गांजा तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी ली।

तब आरोपी ने गांजा बिकवाने वाले सरगना का नाम इशांत तेजियान पुत्र बृजेश कुमार निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद बताया। उसके एक साथी सुमित गुर्जर का नाम भी बताया। पुलिस ने इशांत की कुंडली खंगाली तो सोशल मीडिया पर उसके कई वीडियो सामने आए।
जिसमें वह अक्सर पुलिस मुठभेड़ पर सवाल उठाते हुए नजर आया। उसकी धर पकड़ के लिए थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। आईएमसी चौक से सर्विस रोड की तरफ सिडकुल से इशांत तेज़ियान को 10.120 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।

आरोपी के खिलाफ सिडकुल, ज्वालापुर सहित अन्य थाना कोतवाली में कई मुकदमें पहले से भी दर्ज चले आ रहे हैं। थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि फरार सुमित गुर्जर की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस टीम
1:- मनोहर सिंह भंडारी- थानाध्यक्ष थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।
2:- वरिष्ठ उप निरीक्षक नंदकिशोर ग्वाड़ी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार
3:- उप निरीक्षक शैलेंद्र ममगई चौकी प्रभारी कोर्ट थाना सिडकुल।
4:- हेड कांस्टेबल 101 सुनील सैनी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार
5:- कांस्टेबल 1093 अनिल कंडारी थाना सिडकुल।