“धर्मनगरी में अश्लील इशारों से राहगीरों को लुभाने का धंधा… पुलिस की दबिश में 4 महिलाएं गिरफ्तार, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
धर्मनगरी के माहौल को बिगाड़ने और आमजन को परेशान करने वाले तत्वों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर कड़ी कार्रवाई की है।

बस अड्डे और रेलवे स्टेशन के आसपास अश्लील इशारों से राहगीरों को लुभाने की शिकायतों के बाद पुलिस ने औचक दबिश देकर 4 महिलाओं को रंगे हाथों दबोच लिया।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर कोतवाली नगर पुलिस टीम ने बस अड्डे और रेलवे स्टेशन क्षेत्र में अचानक छापेमारी की। इस दौरान रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 5 के पास 4 महिलाएं संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त मिलीं, जो राहगीरों और यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अश्लील इशारे कर रही थीं।

पुलिस ने मौके से सभी महिलाओं को गिरफ्तार कर कोतवाली नगर लाकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की। स्थानीय व्यापारियों, यात्रियों और आमजन ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए पुलिस से ऐसे तत्वों पर निरंतर कार्रवाई करने की मांग की। आरोपित महिलाएं बिजनौर, सहारनपुर और हरिद्वार की निवासी है।

पुलिस टीम…..
प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह
निरीक्षक वीरेंद्र चंद्र रमोला
उपनिरीक्षक सुनील पंत
महिला हेडकांस्टेबल शारदा
महिला कांस्टेबल भारती रावत
कांस्टेबल आनंद तोमर

सम्बंधित खबरें