
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:– बुधवार सुबह गाजीवाली गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मकान में अचानक तेज धमाका हो गया।
धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में घर में मौजूद एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को उपचार के लिए सजनपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।

हालांकि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि घर में रखे सिलेंडर पूरी तरह सुरक्षित मिले हैं, जिससे धमाके की वजह सिलेंडर फटना नहीं मानी जा रही है।

धमाके की वजह अब तक साफ नहीं, सिलेंडर मिले सुरक्षित….. फिलहाल धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

संदिग्ध परिस्थिति में हुए इस धमाके ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी है और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।

प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है और जल्द ही धमाके के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।