हरिद्वार में तेज रफ्तार कार का कहर, सब्जी विक्रेता को टक्कर मारी, कई फुट हवा में उछाला, फिल्मी हीरो की तर्ज पर यात्री ने मुक्का मारकर होटल का टीवी तोड़ा, जाने कहा के है दोनों मामले, (देखें वीडियो)..

जनघोष ब्यूरो
हरिद्वार तहसील के समीप एक तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। बेहद तेज गति में दौड़ रही कार ने एक सब्जी विक्रेता को जबरदस्त टक्कर दे मारी। गंभीर अवस्था में सब्जी विक्रेता का उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

ज्वालापुर पुलिस ने कार चालक भेलकर्मी को हिरासत में ले लिया है, जिसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। सब्जी विक्रेता को ही नहीं बल्कि एक अन्य कार में भी भेलकर्मी ने टक्कर मारी ह।

कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि कार चालक विवेक पुत्र स्वराज निवासी भेल का मेडिकल परीक्षण कर रहे हैं, जिसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

उधर हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर प्राइड एलाइट होटल में रुके एक यात्री ने मुक्का मारकर टीवी क्षतिग्रस्त कर दिया ।

होटल प्रबंधन की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि यात्री ने अपनी गलती स्वीकारते हुए हर्जाना भुगत लिया है, जिसके बाद होटल प्रबंधन ने उसके खिलाफ कोई शिकायत लिखित में नहीं दी है।

Ad

सम्बंधित खबरें