हरिद्वार में भ्रष्ट सिस्टम: चकबंदी लेखपाल ढाई हजार रिश्वत लेते हुए दबोचे गए, किसान से इस काम के मांगे थे

K.D.

हरिद्वार में किसान से कृषि भूमि को आबादी में परिवर्तित कराने के बदले ढाई हजार रुपए की डिमांड करने पर चकबंदी लेखपाल ब्रजमोहन सिंह को रंगे हाथों दबोच लिया गया। किसान की शिकायत पर देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने ये कार्रवाई की है।
किसान प्रह्लादपुर लक्सर में कृषि भूमि आबादी में परिवर्तित करने के लिए गया था और चकबंदी लेखपाल ने सेवा पानी करने के​ लिए बोला। जिस पर किसान ने विजिलेंस को लेखपाल महोदय की मंशा से अवगत करा दिया। इसके बाद लेखपाल दबोच लिए गए।
हरिद्वार में इससे पहले भी पटवारी और लेखपालों के कारनामें सामने चुके हैं। कई बार दारोगा भी दबोचे गए हैं। लेकिन सरकारी मुलाजिमों की डिमांड कम होने का नाम ही नहीं ले रही है।

सम्बंधित खबरें