“कनखल में हवाई फायरिंग कर मचाई दहशत, पिल्ला गैंग से जुड़ रहे तार, पुलिस जुटी तलाश में, एसएसपी बोले जल्द होंगे गिरफ्त में, (देखें वीडियो)..

जनघोष ब्यूरो
हरिद्वार:
कनखल क्षेत्र में सोमवार दोपहर मोटरसाइकिल सवार तीन नकाबपोश युवकों ने सरेआम हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। बताया जा रहा है कि जगजीतपुर पीठ पुलिया के अलावा एक अन्य स्थान पर भी हवाई फायरिंग की गई है।

प्रारंभिक जांच में हवाई फायरिंग करने वाले पिल्ला गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं। एसएसपी परमेंद्र सिंह डोबाल ने तीनों आरोपियों के जल्द धरपकड़ के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने बताया कि जल्द ही तीनों आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा,

जिसके बाद ही फायरिंग के पीछे का मकसद साफ हो सकेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की गुंडागर्दी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Ad

सम्बंधित खबरें