
जनघोष-ब्यूरो
भारी बरसात के चलते रोकी गई केदारनाथ यात्रा पर जबरन जाने की जिद पर अड़े श्रद्धालु और पुलिस आमने सामने आ गए।
सोनप्रयाग में तमाम कोशिश के बावजूद न मानने पर पुलिस फोर्स ने लाठी चार्ज का श्रद्धालुओं को दूर तक खदेड़ दिया। लाठीचार्ज के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है।
चारधाम यात्रा मार्ग पर हो रही बरसात के चलते केदारनाथ की यात्रा अगले तीन दिन के लिए रोक दी गई है। मौसम विभाग ने भी रेड अलर्ट जारी किया था।

रोक होने के बाद भी भारी संख्या में श्रद्धालु सीतापुर और सोनप्रयाग पहुंचकर यात्रा शुरू करने की मांग कर रहे हैं। बुधवार को यात्रियों और पुलिस के बीच पहले तना तनी हुई।

जब समझाने पर भी श्रद्धालु नहीं माने,उन्होंने बैरियर तोड़कर आगे बढ़ना चाहा तब पुलिस फोर्स ने बल प्रयोग किया।
उसके बाद भीड़ तितर बितर हो गई।

लाठीचार्ज के बाद क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण है। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि मौसम सामान्य होने तक यात्रा स्थगित रखी गई है,जिससे कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।