
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: जनपद पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में शनिवार को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में जून माह की अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई।
बैठक में लंबित विवेचनाओं, नशा तस्करी, सड़क दुर्घटनाओं और कानून-व्यवस्था से जुड़े मामलों की गहन समीक्षा की गई।

एसएसपी ने लापरवाह थानेदारों को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि थानों पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लें और त्वरित, पारदर्शी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

कांवड़ मेला व मोहर्रम की तैयारियां होंगी चाक-चौबंद……
बैठक में आगामी कांवड़ मेला और मोहर्रम को लेकर सुरक्षा और व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए एसएसपी ने निर्देश दिए कि— कांवड़ मार्गों की सभी छोटी-बड़ी खामियों को समय रहते दूर किया जाए।

बाहर से आने वाले फोर्स के रहने-खाने की बेहतर व्यवस्था हो। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। ताजिया और जुलूस मार्गों का पूर्व निरीक्षण कर ट्रैफिक प्रबंधन मजबूत किया जाए। सोशल मीडिया पर फैलने वाली भ्रामक पोस्ट पर सतर्क निगरानी रखते हुए आवश्यकतानुसार विधिक कार्रवाई की जाए।

बैठक में एसपी क्राइम व यातायात जितेन्द्र मेहरा, एसपी देहात शेखर सुयाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी, सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा, सीओ लक्सर नताशा सिंह, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, सीओ मंगलौर विवेक कुमार और यातायात प्रभारी संजय बलूनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सम्मानित हुए 36 पुलिसकर्मी……
बैठक के बाद आयोजित सैनिक सम्मेलन में फील्ड में उम्दा कार्य करने वाले 31 पुलिसकर्मियों को ‘मैन ऑफ द मंथ’ और 5 महिला पुलिसकर्मियों को ‘वूमेन ऑफ द मंथ’ सम्मान से नवाजा गया।

इनमें कोतवाली नगर से संदीप वर्मा, श्यामपुर से राहुल देव, ज्वालापुर से गंभीर तोमर, रानीपुर से विजय नेगी व सुरेश कुमार, सिड़कुल से इन्द्रजीत राणा, रुड़की से प्रवीन कुमार,

गंगनहर से प्रवीण बिष्ट व नितिन, झबरेड़ा से जय सिंह राणा, खानपुर से संजीव कुमार, बुग्गावाला से दिलीप सिंह, पथरी से अजीत तोमर,

कलियर से सोनू कुमार, लक्सर से राजेन्द्र सिंह, मंगलौर से श्याम बाबू, भगवानपुर से राहुल, सीपीयू से रमेश कुमार, साइबर सेल से योगेश कैन्थोला,

CIU रुड़की से अजय काला, यातायात से संजय कुमार व होमगार्ड आजाद, फायर स्टेशन मायापुर से चालक संजय कैन्तुरा,

फायर स्टेशन रुड़की से अतर सिंह राणा, ANTF से राजवर्धन, दूरसंचार से अमन सती, पुलिस लाइन से विक्रम तोमर और PAC से मो. इखलाक मलिक शामिल रहे।

वहीं, महिला कर्मियों में AHTU की राखी रावत, RLVD की वर्षा उनियाल, CCTNS की प्रीति राणा, साइबर सैल रुड़की की हेमा धस्माना और कोतवाली रुड़की की होमगार्ड सुनीता को वूमेन ऑफ द मंथ चुना गया।
