त्योहारी रौनक में सुरक्षा का कवच बनी हरिद्वार पुलिस, बाजारों में पैदल गश्त कर हटवाया अतिक्रमण.. पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चला अभियान, 10 बाइक सीज़, 20 वाहनों के चालान, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
दशहरा और दीपावली जैसे त्योहारों की आहट के साथ ही पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है।

पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के आदेश पर सोमवार को सिडकुल कोतवाली पुलिस ने बाजारों में पैदल गश्त कर अतिक्रमण हटवाया और यातायात नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा कसा।

कार्रवाई के दौरान 10 बाइक सीज़ की गईं जबकि 20 वाहनों के चालान काटे गए। पुलिस की सक्रियता से खरीदारी करने पहुंचे लोगों ने चैन की सांस ली।

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि त्योहारों पर बाजारों में भीड़ बढ़ने से सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बिगड़ने की आशंका रहती है।

इसी को देखते हुए पुलिस कप्तान ने सक्रिय गश्त और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सिडकुल क्षेत्र में कोतवाली प्रभारी नितेश शर्मा की अगुवाई में पुलिस ने रावली महदूद इलाके में पैदल गश्त कर अतिक्रमण हटवाया।

बिना नंबर की गाड़ियों, उत्पाती और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई। इस दौरान 12 चालान न्यायालय के लिए और 8 मौके पर नगद संयोजन के किए गए।

उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान अपराधियों और शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी। पैदल गश्त से लोगों को सुरक्षा का एहसास होगा और खरीददार निश्चिंत होकर त्योहारों की तैयारियां कर सकेंगे।

Ad

सम्बंधित खबरें