शादी की खुशी में नाच रहा था दुल्हा, चोर ने चुपके से आकर कर दिया हाथ साफ, देखें वायरल वीडियो..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
शादी में नाच रहे दुल्हे की जेब से चोर ने चुपके से मोबाइल चोरी कर लिया। लेकिन चोर की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई।

पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरु कर दी है। चोरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कहां का है वीडियो..
बताया जा रहा है कि चोरी का ये वीडियो कनखल के एक वैंकट हॉल का है। यहां बारात में सभी बारती नाच रहे थे। दुल्हे को भी नाचने के लिए नीचे उतार लिया गया। दुल्हा शादी की खुशी में मगन होकर नाच रहा था।

इसी बीच चोर मौका पाकर सभी बारातियों के बीच से होता हुआ दुल्हे के पास पहुंच गया और उसने दुल्हे की जेब पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस वीडियो के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।

सम्बंधित खबरें