
जनघोष:-
हरिद्वार: सिडकुल स्थित एक औद्योगिक इकाई के स्वामी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर नोएडा, यूपी के एक दंपति को कंपनी बेचने के नाम पर 2.90 करोड़ रुपये की ठगी कर ली।

जब पीड़ितों ने अपनी रकम वापस मांगी, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ठगी की पूरी कहानी……
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल को दिए प्रार्थना पत्र में धवल खन्ना, पुत्र अनिल खन्ना, निवासी 2ए 2-103, सिल्वर सिटी, सेक्टर 93ए, नोएडा (यूपी) ने शिकायत दर्ज कराई। धवल ने बताया कि उनकी पत्नी साक्षी खन्ना और रिश्तेदार प्राची खन्ना ने सिडकुल स्थित कम्पीटेंट पैकेजिंग इंडस्ट्रीज, प्लॉट नंबर 232सी, सेक्टर-7 की औद्योगिक इकाई के स्वामी गुलशन कुमार चंडौक, उनके पुत्र वरुण चंडौक और पत्नी कविता चंडौक से कंपनी खरीदने के लिए 2.90 करोड़ रुपये में सौदा तय किया था।

फर्जी दस्तावेजों के सहारे ठगी……
पीड़ितों ने 85 लाख रुपये नकद और 2.05 करोड़ रुपये बैंक खातों में ट्रांसफर किए। 27 जून 2023 और 10 जुलाई 2024 को इस सौदे के लिए इकरारनामा तय किया गया। आरोपियों ने दावा किया कि संपत्ति बैंक में गिरवी नहीं रखी गई है और अगस्त 2023 तक रजिस्ट्री एवं सेल डीड पूरी हो जाएगी। लेकिन जब पीड़ितों ने पूरी रकम चुका दी, तब उन्हें पता चला कि संपत्ति पहले से ही बैंक में गिरवी रखी गई है और इसके चलते रजिस्ट्री नहीं हो सकती।

धमकी और फर्जी हस्ताक्षर का आरोप…..
आरोप है कि सौदे के लिए झूठे दस्तावेजों का इस्तेमाल कर रकम ऐंठी गई। जुलाई 2024 में एक मीटिंग के बहाने पीड़ितों को बुलाकर दो अज्ञात लोगों के साथ मिलकर हत्या की धमकी दी गई। इतना ही नहीं, पीड़ित का आरोप है कि सेल डीड में उनके फर्जी हस्ताक्षर कर दिए गए।

पुलिस जांच में जुटी….
एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि गुलशन कुमार चंडौक, वरुण चंडौक और कविता चंडौक के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले की गहन जांच कर रही है।

शहर में चर्चा का विषय बनी ठगी……
हरिद्वार में इस बड़े आर्थिक फर्जीवाड़े और धमकी की घटना से व्यापारिक जगत में हलचल मच गई है। लोगों ने पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की है।