
जनघोष-ब्यूरो
उधमसिंहनगर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत जिले की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।

बाजपुर पुलिस ने झाड़-फूंक और चमत्कारी इलाज के नाम पर लोगों को ठगने और युवतियों से अश्लील हरकतें करने वाले एक शातिर तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कनौरा गांव निवासी महमूद के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे दोराहा चौक से 200 मीटर आगे रामपुर रोड पर दबोचा।
चौकी दोराहा क्षेत्र की एक महिला की दो बेटियां लंबे समय से बीमार थीं। कई डॉक्टरों से इलाज कराने के बावजूद आराम न मिलने पर परिवार पूरी तरह टूट चुका था। तभी एक परिचित ने उन्हें महमूद के बारे में बताया, जो खुद को सिद्ध तांत्रिक बताकर झाड़-फूंक करता था।

परिवार भरोसे में आ गया और अपनी बेटियों को लेकर उसके पास पहुंचा। तांत्रिक ने इलाज के बहाने युवतियों को अलग-अलग कमरों में बुलाकर अश्लील हरकतें कीं। घबराई बेटियों ने मां को पूरी बात बताई। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
जांच में सामने आया कि महमूद बेहद सुनियोजित तरीके से लोगों को अपने जाल में फंसाता था। वह असली नाम छिपाकर हिंदू नाम से खुद को पेश करता था, ताकि लोग आसानी से भरोसा कर लें। बीमारियों और परेशानियों से जूझ रहे परिवारों को निशाना बनाना उसका तरीका था। बताया गया कि वह सम्मोहन जैसी मनोवैज्ञानिक तकनीक का इस्तेमाल करता था और पीड़ितों को अपने काबू में ले लेता था।

पुलिस को यह भी पता चला कि महमूद एक जगह ज्यादा दिन नहीं रुकता था और लगातार ठिकाने बदलकर नए शिकार तलाशता था। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपी का नेटवर्क केवल उत्तराखंड तक सीमित नहीं था, बल्कि यूपी के पीलीभीत, बरेली और मुरादाबाद जिलों में भी फैला हुआ था। इन जिलों में भी जांच शुरू कर दी गई है।

बाजपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354 और पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में कई और खुलासे होने की संभावना है।एसएसपी ने जनता से अपील की है कि ऐसे फर्जी बाबाओं और ढोंगियों के चक्कर में न पड़ें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।










