
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: जनपद की लक्सर तहसील क्षेत्र अंतर्गत गिद्दावाली गांव में देर रात उस वक्त अफरातफरी मच गई जब विशालकाय मगरमच्छ एक ग्रामीण के घर में घुस गया।
अचानक हुए इस घटनाक्रम से गांव में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छों का रेस्क्यू कर उसे सकुशल गंगा नदी में छोड़ दिया गया।

बताया जा रहा है कि देर रात लगभग 2 बजे गिद्दावाली निवासी कुशल पाल के घर में मगरमच्छ के घुसने की सूचना वन विभाग को मिली थी।

स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए वन विभाग ने तुरंत QRT (Quick Response Team) लक्सर को मौके पर भेजा।

टीम ने बिना समय गंवाए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और करीब दो घंटे की अथक मेहनत के बाद मगरमच्छ को जाल की मदद से काबू में लिया गया।

इस बाबत जानकारी देते हुए वन क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि मगरमच्छ सुरक्षित हैं और किसी भी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। सफल रेस्क्यू के बाद उसे गंगा नदी में छोड़ दिया गया है।

गांववासियों ने वन विभाग की तत्परता की सराहना की और राहत की सांस ली कि समय रहते कोई अनहोनी नहीं हुई। यह घटना मानसून सीजन में जल स्रोतों से सटे इलाकों में

वन्यजीवों की आवाजाही की बढ़ती घटनाओं की ओर इशारा करती है, जिससे निपटने के लिए प्रशासनिक और पर्यावरणीय सतर्कता आवश्यक है।