
K.D.
हरिद्वार, पिछले 24 घंटे से एक उद्यमी के घर चल रही आयकर विभाग की रेड में कई चौकाने वाले खुलासे हो रहे है। उद्यमी के घर से सवा दो करोड़ का कैश मिला है जबकि भारी मात्रा में हीरे-सोने के जेवरात बरामद हुए है। आयकरा विभाग की टीमें उद्यमी, उसके परिजन के बैंक लॉकर खंगालने में जुटी है, जहां से भी कैश और जेवरात मिलने का अंदेशा है। कैश जेवरात के अलावा कई संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज भी मिले है, इसके अलावा उद्यमी की तीन औद्योगिक इकाईयों के दस्तावेजों में भी गड़बड़ी सामने आ रही है। देहरादून के आयकर विभाग के अपर निदेश टीएस मकवाल के निर्देश पर आयकर विभाग की टीम बुधवार देर शाम से यहां डेरा डाले हुए है। ज्वालापुर क्षेत्र की एक पॉश कालोनी में रहने वाले उद्यमी के घर से रेड की शुरुआत हुई।इसके बाद उद्यमी की अलग अलग तीन इकाईयों में भी आयकर विभाग की टीमें फैल गई।
यहां के अलावा गैर राज्यों में भी आयकर विभाग की टीमें उद्यमी की दो कंपनियों में रेड कर रही है। बुधवार देर रात तक रेड जारी रही।सूत्रों की माने तो उद्यमी के घर से सवा दो करोड़ कैश मिला है। हीरे सोने के जेवरात तो भारी मात्रा में है।
औद्योगिइ इकाईयों से जुड़े दस्तावेज भी आयकर विभाग की टीम ने कब्जे में ले लिए है। उद्यमी की नौकरशाही में बेहतरीन पकड़ बताई जाती है। आयकर विभाग की रेड से शहर के धनकुबेरों में हडकंप मचा रहा। टीम को डिप्टी डायरेक्टर रितेश भट्ट लीड कर रहे है, जिनके साथ आयकर अधिकारी बलवीर सिंह चौहान, राजेश पटवाल, गौरव