सेकिंड वाइफ होटल में सेक्स रैकेट की सूचना, चल रही थी शराब पार्टी, दिल्ली की लड़कियों सहित कई लड़के गिरफ्तार, हरिद्वार का कौन पकड़ा गया

K.D.

शिवालिक नगर में एक होटल में जिस्मफरोशी की सूचना पर शुक्रवार देर रात पुलिस हलकान रही। पुलिसिया पड़ताल में मामला जिस्मफरोशी का नहीं बल्कि शराब पार्टी का निककर आया। पुलिस के हत्थे चढ़े दिल्ली एनसीआर के दस युवक-युवतियों का पुलिस ऐक्ट में चालान करते हुए उनके चौपहिया वाहन सीज कर दिए। शुक्रवार देर रात पुलिस को सूचना मिली की शिवालिक नगर के होटल द सेकंड वाइफ में जिस्मफरोशी का धंधा संचालित किया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हो गई। आनन फानन में कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी, गैस प्लांट चौकी प्रभारी विकास रावत, एसआई पूजा मेहरा की अगुवाई में पुलिस टीम पहुंच गई। पुलिस ने एक एक होटल के कमरे खंगाल लिए लेकिन कोई संदिग्ध गतिविधि होना सामने नहीं आया। पुलिसकर्मी जब होटल में बने पार्टी हॉल में पहुंचे तब सामने आया कि कुछ युवक युवतियां शराब के जाम टकरा रहे हैं। पुलिस उन्हें पकड़कर चौकी ले आई। पूछताछ में सामने आया कि वे सभी दिल्ली एनसीआर में विभिन्न कंपनियों में कार्यरत है और यहां घूमने के मकसद से आए थे। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि जिस्मफरोधी की सूचना गलत पाई गई। बताया कि युवक युवतियों का पुलिस ऐक्ट में चालान कर दिया। उनके चौपहिया वाहन भी सीज कर दिए गए। बताया कि युवतियां नंद नगरी मीतनगर  दिल्ली, पल्लव नगर खेड़ी पुल  फरीदाबाद हरियाणा, विजय नगर गाजियाबाद यूपी की रहने वाली है जबकि युवक पल्लवल हरियाणा, रोहिणी दिल्ली के रहने वाले हैं। बताया कि होटल स्वामी का भी पुलिस ऐक्ट के तहत चालान किया गया है। बिना बार लाईसेंस के हॉल में शराब परोसने पर  जमकर फटकार भी लगाई गई है।

ग्रुप के सदस्य ने डाला रंग में भंग

हरिद्वार, दरअसल जिस्मफरोशी की सूचना किसी ग्रुप में आए एक युवक ने ही दी थी। उसका अपने साथियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, उसके बाद बौखलाए युवक ने जिस्मफरोशी की सूचना देकर रंग में भंग डाल दिया। पुलिस ने जब होटल पहुंचकर कॉलर की तलाश की तब वह छत पर छिपा हुआ मिला, जिसका भी पुलिस ऐक्ट में चालान किया गया

सम्बंधित खबरें