दरोगा जी एक ही थाने में पहुंच रहे बार-बार, गेस्ट हाउस बनवा रहे शानदार

 

K.D.

जिले में धुरंधर दरोगाओं की लंबी लाइन है। इनमें एक दरोगा जी ऐसे हैं जो एक ही थाने में बार-बार पोस्टिंग पाने में कामयाब हो जाते हैं। दरोगा जी बार-बार एक ही थाने में क्या लेने आते हैं। यह तो वही जाने लेकिन इस बार दरोगा जी निवेश करने की इरादे से आए हैं। इसीलिए दरोगा जी ने शानदार गेस्ट हाउस की नींव रख दी है। क्षेत्र में पहले कई बार रह चुके हैं, इसलिए ठेकेदार से लेकर मजदूर तक दरोगा जी से वाकिफ हैं। तिलों से तेल कैसे निकालना है इसमें दरोगा जी पहले से ही माहिर हैं।

शानदार गेस्ट हाउस बनाने के लिए और क्या चाहिए। रेट बजरी, ईंट, सरिया सब कुछ तो आसानी से मिल रहा है। दरोगा जी के मनपसंद थाना क्षेत्र में गेस्ट हाउस की पूरी भीड़ है। इस भीड़ में अगले चंद दिनों में ही दरोगा जी का गेस्ट हाउस भी चुपचाप बनकर खड़ा हो जाएगा। लगे हाथ हर महीने की लगी बंदी आमदनी का साधन हो जाएगा। इसे कहते हैं हींग लगे ना फिटकरी रंग चोखा। दरोगा जी इतने बेहतरीन निवेशक हैं कि कई अधिकारियों को उनसे नौकरी के दौरान निवेश करने के गुर सीखने चाहिए। कुल मिलाकर धन्य है हरिद्वार जिला। जो ऐसे बहुमुखी प्रतिभा के धनी दरोगा मिले हैं।

सम्बंधित खबरें