दारोगा जी हमारा निकाह करा दो: प्रेम में पागल किशोरियां पहुँची थाने, फेसबुक से हुआ प्यार

K.D.

एक दूजे संग निकाह करने की अजीबोगरीब मांग लेकर दो किशोरियां कोतवाली ज्वालापुर पहुंच गई। किशोरियों की मांग सुनकर अवाह रह गई स्थानीय पुलिस ने उन्हें कई घंटे तक समझाबुझाकर परिजन के सुपुर्द किया।  दिन भर इस प्रकरण को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म रहा। मामला बुधवार का है। रोजाना की तरह ज्वालापुर पुलिस अपने कामकाज में व्यस्त थी।
इसी दौरान दो किशोरी एक दूसरे का हाथ धामे कोतवाली कैपस आ धमकी। पुलिस ने जब किशोरियों से आने की वजह पूछी तब किशोरियों ने जब अपनी बात कही तब एक बारगी पुलिस भी सन्न रह गई। किशोरियों का कहना था कि वे एक दूसरे के साथ निकाह कर ताउम्र रहना चाहती है।
नाबालिगों की बात सुनकर हक्के बक्के रह गए पुलिसकर्मियों ने जब उनसे बातचीत की तब सामने आया कि कुछ समय पूर्व ज्वालापुर निवासी एक किशोरी अपने परिवार के संग पिरान कलियर दरगाह गई थी।
वहां उसकी मुलाकात सहारनपुर यूपी निवासी एक किशोरी से हुई थी। मोबाइल फोन पर उनकी अक्सर बातचीत होने लगी, जिसके बाद उन्होंने एक दूसरे के साथ जीवन गुजारने का फैसला लिया। बुधवार को ही सहारनपुर निवासी किशोरी यहां पहुंची थी।
स्थानीय पुलिस ने किशोरियों को समझाया, पर वे टस से मस नहीं हुई। अंत में पुलिस ने उनके परिजन से संपर्क साधा।
परिजन के पहुंचने पर पुलिस ने जैसे तैसे उन्हें समझाया, उसके बाद वे परिजन के साथ घर वापस जाने के लिएर  राजी हुई।
कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताय कि दोनों ही किशोरी निम्न वर्ग से ताल्लुक रखती है। उन्हें समझाबुझाकर घर भेज दिया है। किशोरियों आठवीं कक्षा तक पढ़ी लिखी है।

सम्बंधित खबरें