
K.D.
हरिद्वार में परिवहन विभाग के एक दरोगा का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह राहगीर से पैसे लेते हुए नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो एक्स पर डाला गया है जिसमें लिखा गया है कि राहगीर अपने मरीज को दिखाने जा रहा था उसने सीट बेल्ट नहीं बांधी थी लेकिन दरोगा को रहम नहीं आया और उसने ₹4000 की रिश्वत ले ली ।
https://twitter.com/NAUSHAD27206585/status/1867165325126758606?t=7tBY_T0MM-VWUstGCY8Hog&s=08
वही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद तरह-तरह के आरोप परिवहन विभाग पर लग रहे हैं ।क्योंकि पूर्व में भी परिवहन विभाग की कार्यशैली सवालों के घेरे में रही है और उस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। वही इस संबंध में परिवहन विभाग से जब बात की गई तो अफसरों का फोन नहीं लग पाया।