
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती एक युवती के लिए परेशानी का सबब बन गई। इंस्टाग्राम पर बने रिश्ते ने ब्लैकमेलिंग का रूप ले लिया। आरोपी युवक ने पहले तो बातचीत के दौरान युवती से निजी तस्वीरें हासिल कीं, फिर उन्हीं का गलत फायदा उठाते हुए उसकी फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं।

यही नहीं, तस्वीरें युवती के परिजनों और रिश्तेदारों तक भेजकर उसे बदनाम करने की कोशिश भी की। पीड़िता का आरोप है कि जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और तस्वीरें डिलीट करने के एवज में रुपये की मांग की।

सतपुली पौड़ी गढ़वाल निवासी 20 वर्षीय युवती ने कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर बताया कि इसी साल इंस्टाग्राम पर उसकी पहचान सूरज नामक युवक से हुई थी। युवक ने खुद को टिहरी निवासी बताया था। दोनों के बीच करीब एक-दो महीने तक इंस्टाग्राम व मोबाइल फोन पर बातचीत होती रही।

इस दौरान उसने नासमझी में कुछ तस्वीरें भेज दीं। बाद में इन्हीं तस्वीरों का सहारा लेकर सूरज ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
