करोड़ों के भूमि खरीद घोटाले की जांच पूरी, शहरी विकास सचिव को सौंपी जांच अधिकारी ने रिपोर्ट, कई बड़े अफसरों के रंगे हाथ, कार्रवाई होना तय, जाने कौन कौन है..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
बहुचर्चित नगर निगम भूमि खरीद घोटाले की जांच पूरी हो गई है। जांच अधिकारी आईएएस रणवीर सिंह चौहान ने अपनी जांच रिपोर्ट सचिव शहरी विकास नितेश झा को सौंप दी है। बताया जा रहा है कि कई बड़े अफसरान की भूमिका पूरी तरह से घोटाले में शामिल है, जांच रिपोर्ट में भी उसे उजागर किया गया है।

चर्चा है कि जल्द ही कई बड़े अफसरो पर करवाई होना तय है। देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कब इन अफसरों पर करवाई होती है। पिछले दिनों नगर निगम की भूमि खरीद में करोड़ों का घोटाला होना सामने आया था।

गांव सराय में बने कूड़ा निस्तारण केंद्र के विस्तारीकरण के लिए खरीदी गई भूमि में बड़ा खेल हुआ था। कृषि भूमि को व्यवसायिक में तब्दील कर इसकी खरीद की गई थी। नगर निगम ने 33 बीघा भूमि 54 करोड रुपए में खरीदी थी जबकि कृषि भूमि के तौर पर सर्किल दर के लिहाज से उसे भूमि की कीमत बेहद कम थी।

मामला उछलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईएएस रणवीर सिंह की अगुवाई में जांच कमेटी गठित कर दी थी। जांच कमेटी ने हरिद्वार पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए थे। यही नहीं जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, तत्कालीन नगर आयुक्त वरुण चौधरी, तत्कालीन एसडीएम सदर अजय वीर सिंह समेत नगर निगम और प्रशासनिक कर्मचारियों के बयान भी दर्ज हुए थे।

सूत्र बताते हैं कि जांच में कई बड़े अफसर की भूमि खरीद में संदिग्ध भूमिका उजागर हुई है, उनके नाम भी रिपोर्ट में जांच अधिकारी ने लिखे है। पूरी रिपोर्ट सचिव शहरी विकास नितेश झा को सौंप दी है।

बताया जा रहा है कि जल्द ही कई सीनियर अफसर पर भी कार्रवाई होना तय है, हालांकि देखना दिलचस्प होगा की कार्रवाई के नाम पर महज खाना पूर्ति की जाती है या फिर सख्त एक्शन लिया जाएगा।

सम्बंधित खबरें