
K.D.
रानीपुर कोतवाली पुलिस ने नकली नोट छापने से लेकर बाजार में उतारने वाले गैंग का भंड़ाफोड़ करते हुए छह आरोपियों को दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से करीब सवा दो लाख की नकली करेंसी बरामद की गई है। देहरादून के पटेलनगर और प्रेमनगर क्षेत्र में किराए का मकान लेकर नकली नोट छापने का गोरखधंधा चल रहा था। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में एक पूर्व सैन्यकर्मी, दो सगे भाई शामिल है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।
जिला पुलिस मुख्यालय सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जानकारी दी कि बुधवार की देर रात गैस प्लांट चौकी पुलिस ने सुमन नगर पुलिया पर वाहन चेकिंग के दौरान दो अलग अलग मोटरसाइकिल सवार चार युवकों को रोक लिया। संदिग्ध प्रतीत होने पर उनकी तलाशी लेने पर पांच पांच सौ के नोट की 22 हजार नकली करेंसी बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि देहरादून के सुद्धोवाला प्रेमनगर और पटेलनगर में उनके दो साथी नकली नोट तैयार करने का कार्य संभालते है, उसके बाद बाद वे नकली नोट को बाजार में उतार देते है।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने सुद्धोवाला प्रेमनगर और दून एनक्लेव पटेलनगर में बताए गए स्थान पर छापा मारा, जहां दोनों आरोपी हत्थे चढ़ गए।
बताया कि मौके से 2.3 लाख रूपये के पांच पांच सौ के नकली नोट, दो लेपटॉप, दो प्रिंटर, चार कटर, दो कैंची , एक पेपर कटर, तीन कटर, पांच चमकीली ग्रीन टेप, एक पेन ड्राइवर और नोट बनाने का सामान बरामद हुआ। एसएसपी ने बताया कि प्रिंटर से नोट को स्कैन कर लेपटॉप की मदद से उसका प्रिंट निकालते थे, उसके बाद देहरादून और हरिद्वार में बाजार में नोट उतारने का कार्य गैंग के सदस्य करते थे।
बताया कि भीडभाड़ वाले क्षेत्र के व्यवसायिक प्रतिष्ठान या बुजुर्ग दुकानदार को नकली नोट थमाकर छोटी मोटी खरीदारी करते थे।
बताया कि दो आरोपी मोहित व निखिल कुमार पूर्व में हिमाचल के नाहन से नकली नोट छापने के मामले में जेल जा चुके है। यही नहीं आरोपी मोहित पूर्व में दुष्कर्म के मामले में भी विकासनगर देहरादून से गिरफ्तार हो चुका है। एक आरोपी सौरभ को पटेलनगर देहरादून पुलिस बैग लूटने के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। बताया कि यू टयूब से देखकर आरोपी विशाल और मोहित ने नोट छापने की ट्रेनिंग ली थी। इस दौरान एसपी अपराध पंकज गैरोला, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी देहात एसके सिंह, सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल मौजूद रही।