
जनघोष-ब्यूरो
ऊधमसिंहनगर: “अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, पुलिस की पकड़ से बच नहीं सकता।” — ऊधमसिंहनगर पुलिस ने इस कहावत को एक बार फिर सच साबित कर दिखाया है। वर्ष 2023 में गूलरभोज मुख्य बाजार में हुई चोरी की बड़ी वारदात के लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी जसवंत सिंह को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में की गई।

दरअसल गदरपुर थाने में एफआईआर संख्या 294/2023, धारा 457/380/120बी आईपीसी के तहत दर्ज इस चोरी की घटना में प्रमोद कुमार पुत्र खैराती लाल, निवासी गोविंदपुर, गूलरभोज की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था। घटना के बाद से आरोपी जसवंत सिंह (उम्र 38 वर्ष), निवासी ग्राम जैबाबाद खेलड़ी धक्का बस्ती, थाना चांदहट, जिला पलवल (हरियाणा) लगातार फरार चल रहा था। उसके खिलाफ माननीय न्यायालय से गैर-जमानती वारंट (NBW) और धारा 82 सीआरपीसी के तहत आदेश जारी किए गए थे।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई, जिसने गहन सुरागरसी व तकनीकी निगरानी के जरिए आरोपी की तलाश तेज कर दी। एक विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर चौकी गूलरभोज पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। आरोपी जसवंत सिंह एक दर्जनों आपराधिक मामलों में वांछित और आदतन अपराधी है। उसके विरुद्ध हरियाणा के विभिन्न जनपदों में गंभीर धाराओं के तहत कुल 8 मुकदमे दर्ज हैं।