निजी अस्पताल में घुसकर डॉक्टर, स्टॉफ को बुरी तरह पीटा, देखें वायरल वीडियो

K.D.

बहादराबाद क्षेत्र के कानून व्यवस्था को धता बताते हुए रविवार देर रात जयामैक्सवेल अस्पताल में घुसकर लाठी डंडों से लैस दबंगों ने एक डॉक्टर को बेरहमी से पीटा। बीच बचाव में आए फार्मासिस्ट और सिक्योरिटी गार्ड को भी नहीं बख्शा। कई मिनट तक दबंग अस्पताल कैंपस में घुसकर अपनी मनमानी करते रहे। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। डरे सहमे पीड़ित डॉक्टर ने एक हमलावर को नामजद करते हुए आरोपियों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपियों में एक युवती भी शामिल बताई जा रही है।

 

घटना रविवार देर रात हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर बने जयामैक्सवेल में घटी। देर रात अस्पताल में डॉक्टर अंकित सिंह की नाइट डयूटी थी। वे वार्ड में फार्मासिस्ट मंजीत सिंह के साथ मौजूद थे। इसी दौरान लाठी डंडों से लैस पांच युवक और एक युवती अस्पताल में आ धमके। आरोप है कि युवकों ने लाठी डंडों से डॉक्टर की घेराबंदी कर उसकी पिटाई कर शुरू कर दी।
बीच बचाव करने पर फार्मासिस्ट को भी पीटा। हो हल्ला होने पर सिक्योरिटी गार्ड शीत झा अंदर पहुंचा, जिसे भी बुरी तरह पीटा गया।
कई मिनट तक गाली गलौज करते हुए आरोपी लाठी डंडे से लगातार डॉक्टर को पीटते रहे। यही नहीं सिक्योरिटी गार्ड का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया।

 

डराया धमकाया कि पुलिस से शिकायत करने पर उनकी हत्या कर दी जाएगी। कई मिनट तक बुरी तरह पिटाई करने के बाद आरोपी फरार होने में कामयाब रहे।
घटना की सूचना मिलने पर बहादराबाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। पीड़ित डॉक्टर का आरोप है कि एक आरोपी शिवा भटनागर निवासी गांव अतमलपुर बौंगला की अगुवाई में उन पर हमला किया गया है। एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

सम्बंधित खबरें