
हरिद्वार: कनखल क्षेत्र में हाईवे पर डिवाइडर से बाइक टकराने के कारण पंजाब रेलवे में तैनात कर्मचारी की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी घायल हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इस घटना को भी चाइनीज मांझे से जोड़ दिया गया, लेकिन पुलिस की जांच में बाइक डिवाइडर से टकराने के कारण हादसा होने की बात सामने आई।

सोमवार को सुलेख चंद उम्र 50 वर्ष पुत्र रतिराम निवासी बेगमपुर बहादराबाद अपनी पत्नी अरुणा के साथ मोटरसाइकिल पर एम्स ऋषिकेश से वापस घर लौट रहे थे। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पास सर्विस लाइन पर पहुंचते ही अचानक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे वह नीचे गिर गए और सिर में गंभीर चोटे आई।

यहां से गुजर रहे नगर निगम के कर्मचारियों ने उन्हें अपने वहां से तुरंत जिला अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सुलेख चंद को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी देने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि चीनी मांझे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। सूचना पर तुरंत कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल टीम के साथ पहले घटनास्थल और फिर जिला अस्पताल पहुंचे।

एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि सुलेख पंजाब रेलवे में तैनात है। चाइनीज मांझे की चपेट आने से मौत नहीं हुई है बल्कि बाइक डिवाइडर से टकराने के कारण हादसा हुआ है। सिर में चोटें आई हैं। शरीर पर मांझे से कटने के कोई निशान नहीं है। मौके पर भी कोई ऐसे तथ्य नहीं पाए गए हैं, जिससे मांझे के कारण हादसा होने के बाद सामने आ रही हो। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। घायल अरुणा का उपचार चल रहा है।