
K.D.
कनखल क्षेत्र में यूपी-बिहार के जंगलराज की तर्ज पर वारदात को अंजाम देते हुए एक दुकान को जबरन ढहा देने का मामला सामने आया है। संपत्ति का वाद कोर्ट में विचाराधीन होने के बाद देर रात गुंडई करते हुए दंबगों ने जेसीबी की मदद से चंद मिनटों में दुकान ढहाकर रख दी। हैरानी की बात यह है कि चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात होने के बाद भी दबंग अपनी मनमानी करते रहे, ऐसे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं। दबंगों की इस हरकत से कुंभनगरी में संपत्तियों पर कब्जे के मामलों में बढ़ोत्तरी होना तय है। पूरा वाक्या सिंहद्वार चौक से कुछ दूरी पर विष्णु गार्डन कालोनी के बाहर घटित हुआ।
दरअसल, एक महिला की बताई जा रही इस संपत्ति में एक ब्यूटी पार्लर चला आ रहा था। किराएदार ब्यूटी पार्लर संचालिका ने कोर्ट से स्टे लिया हुआ है जबकि संपत्ति को महिला ज्वालापुर के राइस मिल स्वामी एक पंजाबी प्रॉपर्टी डीलर को बेच चुकी है। बताते है कि प्रॉपर्टी डीलर ने संपत्ति के विवादित होने के चलते औने पौने दाम में खरीदा था पर चाहकर भी संपत्ति को खाली नहीं करवा सका।
अब सामने आया कि पंजाबी प्रॉपर्टी डीलर ने औने पौने दाम में मिली इस संपत्ति को जगजीतपुर के एक भू माफिया को बेच दिया, जिसके बाद योजनाबद्ध ढंग से शुक्रवार देर रात जेसीबी की मदद से दुकान ध्वस्त कर दी गई। सुबह के वक्त जब आमजन सोकर उठे तब एक दिन पहले तक रही दुकान को न पाकर दंग रह गए। ब्यूटी पार्लर संचालिका मलबे के ढेर पर आंसू बहाती रही और अपना सामान चुगने में जुटी रही। चर्चा है कि देर रात दर्जनों हथियारों और लाठी डंडों से लैस युवक मौके पर मौजूद थे, ऐसे में कनखल में कानून व्यवस्था का किस तरह माखौल उड़ाया गया, यह साफ है। अब पीड़िता को एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल से न्याय की उम्मीद है, जिनकी पहचान न्याय दिलाने वाले अफसरों में होती है।